मोटी रकम लेकर फर्जी मार्कशीट बनाता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
121

इंदौर: इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि तिलकनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति पैसे लेकर फर्जी मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने का काम करता है। एक फरियादी ने पहले ही तिलक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी।

क्राइम ब्रांच और तिलक नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने सतीश गोस्वामी को पकड़ा औऱ आरोपी के कब्जे से 7 मॉनीटर, 6 सीपीयू, 2 प्रिंटर, 14 फर्जी सर्टिफिकेट समेत अन्य सामान बरामद किए। आरोपी ने बताया कि वह पिछले 4 से 5 सालों से फर्जी मार्कशीट बनाने का काम करता था।

आरोपी द्वारा महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ हायर सेकेण्डरी एजुकेशन, राजस्थान बोर्ड, विलियम केरी यूनिवर्सिटी, सनराइज यूनिवर्सिटी, शंघाई यूनिवर्सिटी, डीआरसीबी रमन यूनिवर्सिटी, ओपीजीएस यूनिवर्सिटी, एसआरके यूनिवर्सिटी, आईसेक्ट यूनिवसिटी, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी आदि के फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जाते थे। जिसके एवज में छात्रों से मोटी रकम वसूलकर 10वी,12वी, स्नातक की फर्जी मार्कशीट दी जाती थी। अभी तक हुई पूछताछ मे आरोपी द्वारा कुल 554 लोगों को फर्जी संर्टिफिकेट बनाकर दिए हैं। आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here