वायुसेना में नियुक्त होने पर शहर में निकाला जुलूस, वीडियो वायरल हुआ तो आ गया गिरफ्तारी वारंट

0
537

हरदा: हरदा में एक युवक का एयरफोर्स में नियुक्ति होने को लेकर शहर भर में जुलूस निकाला गया और खुशियां मनाई गई लेकिन जब इस जुलूस का वीडियो एयरफोर्स कार्यालय तक पहुंचा तब पता चला कि इस तरह की कोई नियुक्ति भारतीय एयरफोर्स द्वारा की ही नही गई है। अब पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- पिता ही करता रहा बेटी के साथ हैवानियत, शादी के बाद भी करता रहा शोषण

दरअसल, हरदा के पलियाखाल निवासी पिंकेश केथवास ने अपने परिजनों और मोहल्ले वालो को बताया कि उसका चयन भारतीय वायुसेना में एंटी करप्शन ब्रांच में हो गया है और सेना की वर्दी में परिजनों रिश्तेदारों के साथ शहर में भी खुशियां मनाई गई तथा शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इसकी खबर सोशल मीडिया में वायरल हो गई और वायरल वीडियो नागपुर एयरफोर्स के कार्यालय तक पहुंच गया जहां से तुरंत हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को पत्र जारी कर सूचना दी गई कि ऐसी कोई नियुक्ति नहीं हुई है ।

ये भी पढ़ें-  फेसबुक पर हिंदू लड़कों को झूठे प्यार फंसाती थी किन्नर जोया, अश्लील वीडियो बनाकर लगाती थी नशे की लत

हरदा जिला प्रशासन हरकत में आया और तुरंत युवक के खिलाफ सिटी कोतवाली में IPC की धारा 419ओर 171के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही युवक ने ऐसा क्यों किया? क्या इसके पीछे कोई बड़ी घटना को अंजाम देना था। मकसद वो युवक की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here