भ्रष्ट इंजीनियर ने 4 हजार वर्गफीट में बना रखा था बंगला, लग्जरी सुविधा देख उड़ गए होश

0
897

इंदौर: कल EOW उज्जैन द्वारा देवास के TNCP के इंजीनियर विजय दरियानी के घर छापेमारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं।दरियानी की करोड़ो की अवैध सम्पत्ति,3 कारे व 19 लाख रुपये समेत कई फाइलें और नक्शे भी जब्त किये है।कार्यवाही के दौरान दरियानी के 4000 वर्ग फिट में बने भव्य बंगले को देखकर अफसरों के होश फाख्ता हो गए।जब अफसरों ने उसके घर को देखा तो उन्हें मालूम हुआ कि दरियानी ऐशोआराम की जिंदगी जीने का शोक रखता था।

छत को रुफटॉप रेस्टोरेंट की तरह सजा कर रखा था

दरियानी के बंगले में सभी लग्जरी सेवाएं मौजूद थी।महंगे इंटीरियर से लेकर हर प्रकार की साजो सज्जा का सामान उसके घर मे मिला है।छत पर रूफटॉप होटल की तरह सजावट की हुई थी। मेहमान आए तो उसे वेज और नॉनवेज दोनों तरह खाने का स्वाद दे सके इसकी सुविधा भी थी,।

महंगी शराब का शौकीन हैं दरियानी

दरियानी के रुफटॉप रेस्टोरेंट में बार की भी सुविधा थी।दरियानी खुद महंगी शराब पीने का शौकीन था।उसके बार से कई महंगी शराब की बोतलें भी मिली है।शराब को लाने ले जाने के लिए उसने एक अलग तरह का ट्रॉली सिस्टम बना रखा था।शराब अगर खत्म हो जाती थी तो उस ट्रॉली के माध्यम से शराब ऊपर छत पर आ जाती थी।

लाखो के महंगे पौधों की कर रखी थी सजावट

दरियानी गार्डनिंग का भी शोक रखता था।उसके घर से बोनसाई के महंगे पौधे भी मिले हैं।बोनसाई का एक पौधा कम से कम 50 हज़ार में आता है।इस तरह के हज़ारों की संख्या में महंगे पौधे उसने अपने घर मे लगा रखे थे।जिनकी कीमत लाखो में है।दरियानी यह पौधे इंदौर के भूमाफिया की नर्सरी से खरीदा करता था।भूमाफिया से कनेक्शन के सम्बंध में भी जांच की जाएगी।

500 रुपये से लगा था वर्तमान में 50 हज़ार थी तनख्वाह

दरियानी के ठाठ देखकर अधिकारी भी आश्चर्य में है ।कार्यवाही के दौरान जब एसपी सोनी की टीम ने जब उसका रिकॉर्ड खंगाला तो उसमें खुलासा हुआ कि विजय दरियानी सन 1984 में मानचित्रकार के रूप में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में पदस्थ हुआ था। शुरुआत में विजय की सैलरी मात्र 500 थी। 37 साल की सर्विस हो चुकी है और उसकी 7 साल की नौकरी और बची थी। अभी उसकी सैलरी 50 हजार रुपए थी।

19 लाख रुपए नकद मिलने के बाद कई दिशाओं में अब विभाग जांच करेगा।साथ ही दरियानी के tncp के एक पूर्व अधिकारी गोयल और संयुक्त संचालक मुदगल से भी कनेक्शन की बात सामने आ रही है।इंदौर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने एक बहु मंजिला इमारत में भी दरियानी के एक फ्लोर होने की बात सामने आ रही है।जिसके दस्तावेज भी मिले है।दरियानी कि भूमाफियाओं से क्या सम्बन्ध है इसकी जांच भी की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here