मुस्लिम युवक का आरोप, हिरासत में पुलिस ने किया प्रताड़ित, यूरिन पिलाई, दाढ़ी काटी

0
100

बेंगलुरु: एक मुस्लिम युवक ने हिरासत में लेकर प्रताड़ित करने, यूरिन पिलाने और उसकी दाढ़ी काटने का आरोप बेंगलुरु पुलिस पर लगाया है। घटना बेंगलुरु ब्यातरयानपुरा थाने की बताई जा रही है। मामले में मुस्लिम युवक का आरोप है कि उसके धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है। युवक के अनुसार घटना एक दिसंबर की है। उसने बताया कि उसका उसके ही समुदाय के एक युवक से विवाद हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए पीड़ित युवक को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें- मां ने पकड़ा और भाई ने धड़ से अलग कर दिया गर्भवती बहन का सिर, प्रेम विवाह से थे नाराज

उसने बताया कि हिरासत में लेकर उसके साथ मारपीट कर उसे करीब तीन घंटे तक प्रताड़ित किया गया। जब उसने पानी मांगा तो बोतल में यूरिन भरकर पिलाया गया। इतना ही नहीं, उसकी दाढ़ी भी काट दी। उसने आरोप लगाया है कि मारपीट से उसका प्राइवेट पार्ट में भी चोट आई है।

ये भी पढ़ें-  तिहाड़ जेल में चल रहा था एक्सटाॅर्शन रैकेट, व्यापारियों से की जा रही थी वसूली

पीड़ित का कहना है कि सब इंस्पेक्टर हरीश और दो कांस्टेबलों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की। सूत्रों की मानें तो आरोपों की प्रारंभिक जांच में सब इंस्पेक्टर के घटना में शामिल होने की आशंका है। मामला तूल पकड़ने के बाद जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो आरोपों की जांच के आदेश दिए गए है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here