इंदौर में लगे देश विरोधी नारे, झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में झड़प

0
1129
Podcast
Podcast
इंदौर में लगे देश विरोधी नारे, झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में झड़प
/

इंदौर: इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के दिन झड़प और देश विरोध नारे लगाने का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों में झंडा फहराने के दौरान विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इतना ही नहीं इन लोगों ने गाड़ियों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं।

घटना तेजाजी नगर इलाके की है। यहां नायता मुंडला में कावेरी बिल्डिंग में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडावंदन किया गया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिए, जिसपर लोगों ने आपत्ति जताई। मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में सब्जी कारोबारी की चाकू घोंपकर हत्या

इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना के बाद एसपी आशुतोष बागरी, शशिकांत कनकने, टीआई आरडी कानवा समेत अन्य थानों का बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया।

विवाद ना बढ़े इसलिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।

एसपी ने बताया, घटना के बाद दोनों पक्षों के 15-15 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ लोग नामजद हैं। 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, पत्थरबाजी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here