लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य मिशन का कार्यपालन यंत्री लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
245

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, के कार्यपालन यंत्री राकेश कुमार सिंधल को 50 हज़ार रूपए नगद और 11.50 लाख के चेक के साथ रँगे हाथों गिरफ्तार किया है।यह कार्यवाही लोकायुक्त द्वारा पालिका प्लाज़ा स्थित ऑफिस पर की गई।आरोपी ने फरियादी से 17 लाख रुपये की डिमांड की थी।जिसमे से वह 5 लाख रुपये तो पहले ही ले चुका है।

दरअसल इंदौर की आर डी कंस्ट्रक्शन को इंदौर सहित उज्जैन संभाग के जिलों में नलकूप खनन का काम दिया गया था।काम के भुगतान के संबंध में कोर्ट में मामला लंबित है ।कंपनी ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 1 करोड़ 74 लाख के कार्य कराए गए हैं। जिसमें विभाग द्वारा 1 करोड़ 30 लाख का भुगतान किया गया। जिसमें से आरडी तथा सुरक्षा निधि की राशि काटकर एक करोड़ 5 लाख की राशि प्राप्त हुई थी।इसी राशि के एवज में 17 लाख रुपए कार्यपालन यंत्री द्वारा रिश्वत के रूप में मांग किए जा रहे थे। पहली किस्त के रूप मे 5 लाख रुपये में ही ले लिए थे।

दूसरी क़िस्त आज 50000 रुपये नगद तथा 11.50लाख रुपए सेल्फ चेक के रूप में कार्यपालन यंत्री ने लिए थे।और कहा कि कल उसे नगद राशि मिलते ही चेक लौटा देगा।जब वह यह चेक ले रहा था उसी समय लोकायुक्त ने पालिका प्लाजा में आरोपी कार्यपालन यंत्री राकेश कुमार सिंघल को रंगे हाथों ट्रेप कर लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here