सुबह से शाम में हो जाते हैं मोटे, ऐसे चल रहा है शराब तस्करी का खेल

0
161

पटना: बिहार में शराब तस्करी के लिए तस्करों ने बेहद अनोखा तरीका अपनाया है। तस्करों की इस तरकीब से पुलिस भी हैरान है। दरअसल नेपाल और यूपी बॉर्डर से आने-जाने वाले लोग अचानक पतले से मोटे होते जा रहे हैं। सुबह यूपी जाते समय ये लोग पतले दिखते है लेकिन जब शाम को लौटते है तो मोटे हो जाते है। अब पुलिस ने मोटे लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। जब पुलिस इनको रोककर चेकिंग करती है तो पूरे शारीर पर सिर्फ और सिर्फ शराब मिलती है।

पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर सुबह जब ये लोग बॉर्डर पार करते हैं तब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है लेकिन जब शाम को ये लौटते हैं, तब तक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदल जाती है। ऐसे ही शराब तस्करी की या खेल चल रहा था। एक दिन पुलिस ने सुबह से शाम तक एक ही जवानों को ड्यूटी पर रखा, जिसके बाद तस्करी के इस खेल का खुलासा हुआ।

यूपी से बिहार शराब लाने के लिए ये तस्कर दुबले-पतले लोगों का चयन करते हैं। उसके बाद उसके पेट और पीठ पर शराब की बोतल और पाउच चिपकाकर उस पर सेलो टेप लगा देते हैं। उसके बाद उसे ढीला ढाला कपड़ा पहना दिया जाता है। ऐसे में तस्कर आराम से बॉर्डर पर धीरे से बिहार आ जाता है और यहां आकर शराब की बिक्री करता है।

अब पुलिस ऐसे ही ढीले-ढाले कपड़े पहले और मोटे लोगों की तलाशी ले रही है। एक ऐसे ही शख्स को जब पुलिस ने रोकककर तलाशी ली तो उसके शरीर पर 27 बोतल शराब चिपकी हुई थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम छोटू बताया जा रहा है जो कई दिनों से शराब की तस्करी कर रहा है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here