सेर सपाटा के आयोजन में ब्लास्ट, गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटा, तीन बच्चों समेत 5 घायल

0
83

उज्जैन में आज सुबह खाक चौक पर होने वाले सैर सपाटा के दौरान रविवार सुबह गंभीर हादसा हो जाने की खबर सामने आई है।यहाँ गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फट गया। जिससे 5 लोग घायल हो गए इनमें तीन बच्चों की भी घायल होने की सूचना है।तीन घायलों की हालत गंभीर बनी होने के कारण उन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया। ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास की दीवार टूट गयी। पास ही खड़ी कार में भी नुकसान हुआ है।ब्लास्ट की सूचना मिलते ही जीवाजी गंज पुलिस बम डिस्पोजल स्क्वाड और एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुँच गए और जांच शुरू कर दी है।

बीडीएस प्रभारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि सिलेंडर में अलग-अलग केमिकल से हाइड्रोजन गैस बनाते हैं। सम्भवतः हायड्रोजन गैस में गलत मिश्रण के कारण हादसा हुआ है। सिलेंडर के पार्ट्स को जब्त कर सागर की फॉरेंसिक लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here