शव देने के लिए ASI ने मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, बोला- ऊपर तक देने पड़ते है

0
109

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई में रिश्वत लेने वाले ASI को लाइन अटैच कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष ने पैसे के लेन-देन का वीडियो बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया था, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- पांच साल का मासूम, पलने में बेटी, माता-पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान

जानकारी के मुताबिक पंजाब के रहने वाले मनदीप सिंह ने कुम्हारी स्थित वर्धमान एजेंसी कंडरका में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। इस मामले की जांच कुम्हारी थाने में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला को दी गई थी। परिजन एसआई से जल्द जांच पूरी कर शव सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे लेकिन ASI शव देने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

ये भी पढ़ें-  पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, पांच साल की बच्ची को पेट्रोल डालकर जलाया

ASI ने कहा कि इससे कम में काम नहीं चलेगा। ऊपर तक देना पड़ता है। इस पर पीड़ित पक्ष ने एसपी दुर्ग को फोन करके मदद की गुहार लगाई। एसपी ने उनसे कहा कि वह एसआई को रिश्वत देते हुए वीडियो बना लें। पीड़ित पक्ष ने एसआई प्रकाश शुक्ला को 45 हजार रुपये रिश्वत दी और उसका वीडियो बनाकर एसपी को भेज दिया। इस पर कार्रवाई करते हुए ASI को निलंबित कर दिया गया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here