संसद में पदस्थ CRPF जवान को साथी ने मारी गोली, परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर किया चक्काजाम

0
647

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में संसद भवन में पदस्थ मुरैना के जवान को दिल्ली में उसके साथी सिपाही द्वारा गोलियों से भून कर हत्या कर देने की खबर सामने आ रही हैं।मौत के बाद जब बुधवार सुबह जवान का शव मुरैना पहुंचा तो उसके आक्रोशित परिजन व जिले के युवाओं ने करीब डेढ़ घण्टे तक हाइवे पर जाम लगा दिया।

दरअसल मुरैना के रहने वाले वकील सिंह सीआरपीएफ में पदस्थ थे।दिल्ली में संसद की सुरक्षा में तैनात कंपनी में कंपनी हवलदार के रूप में कार्यरत थे। सोमवार की शाम उनके एक साथी अमन कुमार ने छुट्टी नहीं मिलने और लगातार ड्यूटी लगाने के आरोप वकील सिंह पर लगाये और उन्हें गोलियों से भून दिया। हवलदार अमन कुमार ने 7 गोलियां वकील सिंह को मारी, जिससे उनकी मौके पर ही माैत हो गई। जिसके बाद बुधवार की सुबह वकील सिंह का शव मुरैना पहुंचा। जहां से शव को ले जाने आए हजारों युवाओं व मृतक के परिजनों ने एमएस रोड के मां-बेटी चौराहे पर जाम लगा दिया।

शव के साथ आए सीएआरपीएफ के कमांडेंट व अन्य अफसर मृतक के परिजनों को समझाइश देते रहे लेकिन मृतक के परिजन मुआवजे और दिवंगत जवान को शहीद का दर्जा देने और आरोपी हवलदार को फाँसी देने की मांग पर अड़े रहे।इसी तरह डेड घण्टे तक हाइवे पर जमा हुए लोगो ने चक्काजाम किया।मौके पर एसडीएम संजीव जैन और सीएसपी अतुल सिंह ने मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाला और परिजनों को समझा बुझाकर वहाँ से रवाना किया।

अब बताया जा रहा है कि मुरेना के रहने वाले लोग शहीद सम्मान के साथ मृतक वकील सिंह को अंतिम विदाई देगे।मृतक की अंतिम विदाई में दिल्ली से कुछ सीआरपीएफ के अधिकारी भी मुरैना आये है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here