बहाल हुए आरक्षक राकेश राणा, मूंछे रखने के लिए AIG ने किया था निलंबित

0
311

भोपाल: भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ आरक्षक राकेश राणा को एआईजी प्रशांत शर्मा ने मूंछे रखने की सज़ा दी थी। उन्हें मूंछे नही हटाने पर निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ रहा था ।इस मामले में आरक्षक ने भी मूंछे नही हटाने का कहकर निलंबन स्वीकार कर लिया था।

ये भी पढ़ें- कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने छोड़ी नौकरी, बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पिछले दिनों स्पेशल डीजी राजेंद्र मिश्रा के घर पर एक रिश्तेदार आई थीं। उनको राणा की मूंछों पर आपत्ति थी। स्पेशल डीजी मिश्रा को अगर आपत्ति होती तो राणा उनके पास बीते एक साल से ड्यूटी कर रहे हैं, वे कभी भी टोक सकते थे और विभागीय कार्रवाई के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ा देते।

ये भी पढ़ें- मूंछे नही हटाई तो सिपाही को किया निलंबित,सिपाही ने कहा-राजपूत हु,मूंछे नही कटवाऊँगा

वहीं आरक्षक का कहना था कि पुलिस विभाग में तो मूंछे हर कोई रखता है चाहे वह बड़े अधिकारी हो या छोटे पद पर कार्य करने वाले सिपाही। उन्हीने कहा था कि राजपूत हूं, मूंछे नही कटवाऊँगा। जिसके बाद एआईजी के निर्णय की हर तरफ आलोचना हो रही थी। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आरक्षक को बहाल कर दिया गया है। उन्हें मौखिक तौर पर नोकरी जॉइन करने के लिए कह दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here