मनचलों से परेशान होकर छात्रा ने खुद को लगाई आग, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी’

0
72

जबपुर: मनचलों से परेशान होकर एक छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की है। 17 साल की छात्र ने खुद को आग के हवाले कर दिया। आग में वह 90 फीसदी झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने कुछ लड़कों के नाम लिखे और कहा कि इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। सॉरी पापा- मुझे माफ कर देना। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी अनुराग चौधरी फरार है।

ये भी पढ़ें- बच्चों के धर्मान्तरण को लेकर स्कूल में की तोड़फोड़, घटना के समय परीक्षा दे रहे थे छात्र

जबलपुर के रांझी मस्ताना इलाके में रहने वाली लड़की के पिता ऑटो ड्राइवर हैं। दोपहर में उसने आग लगा ली। घटना के समय पिता घर पर नहीं थे। आसपास के लोगों ने उसे देखा, तो तुरंत उसे जाकर बचाने की कोशिश की। पुलिस को भी सूचना दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- 6 दिन बाद मिला चिड़ियाघर से भागा तेंदुआ, नवरतन बाग से पकड़ा

सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा, ‘इन लोगों ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मैं इनसे परेशान हो चुकी हूं। मेरा अनुराग चौधरी, वरुण, आशा और ममता ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया। इन्होंने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है। चारों लड़के उसके घर के चारों ओर घूमते रहते हैं। थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मेरी वजह से बहनों की जिंदगी बर्बाद न हो, इसलिए आत्महत्या करने जा रही हूं।’

ये भी पढ़ें- मां ने पकड़ा और भाई ने धड़ से अलग कर दिया गर्भवती बहन का सिर, प्रेम विवाह से थे नाराज

छात्रा ने सुसाइड नोट में पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उसने लिखा है कि रांझी थाना में उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। एएसपी संजय अग्रवाल का कहना है कि छात्रा का बयान और सुसाइड नोट की स्टडी के बाद FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here