हनीट्रैप का शिकार हुआ डॉक्टर, राजस्थानी गर्ल ने ऐंठे 9 लाख रुपये

0
55

देवास: “हेल्लो, क्या आप डॉ सिंघल बोल रहे हैं? नहीं, मैं डॉ पवन बोल रहा हूं।” बस इसी हाय-हेल्लो ने एक डॉक्टर को हनी ट्रैप का शिकार बना दिया। डॉक्टर ने युवती से दोस्ती कर ली। युवती ने डॉक्टर को मिलने बुलाया और उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो ले लिए। फिर ब्लैकमेल कर 9 लाख रुपये ऐंठ लिए। मामला मध्यप्रदेश के देवास का है। इस साजिश में देवास के ही दो डॉक्टर शामिल थे। कल देर रात पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: नौकरी से निकालने पर कर्मचारियों ने खाया जहर – छात्र ने टीचर को जड़ा थप्पड़

तीन महीने पहले देवास के डॉक्टर पवन के पास एक युवती का कॉल आया। उसने गलत नंबर पर फोन लगने की बात कही। इसके कुछ देर बाद उसने नाम बदलकर डॉ को फिर फोन लगाया और दोस्ती का प्रस्ताव रखा। डॉ ने भी प्रस्ताव स्वीकार कर जोया से दोस्ती कर ली। दोनों में बातचीत होने लगी। इसी बीच युवती ने डॉक्टर को मिलने बुलाया और फोटो-वीडियो बना लिए। फिर इन्ही फोटो-वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करने लगी।

ये भी पढ़ें- पड़ोसी के साथ मिलकर बहन से रेप करता था भाई, बच्चे के जन्म के बाद सामने आई सच्चाई

डॉ अमित ने इसकी शिकायत पुलिस में की। इसके बाद पुलिस आरोपी जोया को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे देवास लेकर आई है। छानबीन में बता चला है कि वह पहले भी कई युवकों के खिलाफ दुष्कर्म के झूठे प्रकरण दर्ज करवा चुकी है।

ये भी पढ़ें-  11वीं की छात्रा को बीच सड़क पर मारी गोली, वीडियो बनाते रहे लोग

देवास के ही दो डॉक्टर्स ने डॉ अमित को फंसाने के लिए भीलवाड़ा की युवती को हनीट्रैप के लिए तैयार किया था। उन्होंने युवती को लाखों रुपए दिलवाने का झांसा दिया था। दोनों डॉक्टरों की साजिश ब्लैकमेलर युवती के जरिए उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की थी। साजिश के मुताबिक युवती को दोनों आरोपी डॉक्टरों के कहे अनुसार काम को अंजाम देना था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here