इंदौर: इंदौर में बुधवार रात एक फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि एक किलोमीटर दूर तक काला धुआ फैल गया था। स्थिति को देखते हुए पुलिस और दमकल कर्मियों ने आसपास के इलाके को खाली कराया। आग पर काबू पाने के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ी और 6 घंटे बाद सफलता मिली।
ये भी पढ़ें – SGSITS की छात्रा ने किया सुसाइड
फायर ब्रिगेड के मुताबिक रात करीब 12 बजे सूचना मिली की राऊ- रंगवासा इलाके में एक फाइबर फैक्ट्री में आग लगी है। जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो आग की लपटें उठ रही थी। दूर तक धुआं फैला हुआ था। स्थिति को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली करवाया गया।
ये भी पढ़ें – गोलू शुक्ला के ऑफिस में ब्लास्ट, लीक हो रही थी गैस
फाइबर जलने से रास्ते से गुजरने वाले लोग और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को घबराहट महसूस हो रही थी ।आग विकराल रूप ले चुकी थी। इस कारण उस पर काबू पाने में कई परेशानियां आई। आखिरकार 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।