PNB के लॉकर से गायब हुए 65 लाख के गहने, बैंक कर्मचारियों पर केस दर्ज

0
49

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पंजाब नेशनल बैंक में हेराफेरी का नया मामला सामने आया है। यहां बैंक के लॉकर में किसी ने हाथ साफ़ किया और उसमें रखी करीब 65 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब कर दी है। हैरानी की बात तो ये है कि बैंक के कर्मचारियों तक की इसकी भनक नहीं लगी। अब इस मामले में बैंक कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक ब्रांच में हेराफेरी का अनोखा मामला सामने आया है. बैंक की एक लॉकर में रखी गई करीब 65 लाख रुपए की ज्वेलरी पर किसी ने हाथ साफ कर दिया लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. यहां तक की बैंक कर्मचारी भी इससे अंजान बने रहे. अब बैंक कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, अशोक नगर निवासी प्रियंका गुप्ता का खाता सिहानी गेट इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में पिछले 20 सालों से खुला हुआ था। प्रियंका गुप्ता ने इसी बैंक के लॉकर में अपनी ज्वेलरी रखी थी, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रियंका ने 2019 में आखिरी बार लॉकर का उपयोग किया था, जिसके बाद जब उसने दिसंबर 2021 में लॉकर खोलने के लिए बैंक में संपर्क किया तो उनका लॉकर नहीं खोला जा सका क्योंकि उसमें उनकी चाबी नहीं लग रही थी।

इसके बाद बैंक कर्मचारियों और मैनेजर द्वारा उन्हें एक नंबर देकर यह कहकर भेज दिया गया कि शीघ्र ही आप को सूचित किया जाएगा। लगातार दो तीन बार संपर्क करने पर भी जब प्रियंका गुप्ता को जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इस लॉकर को तुड़वाने का फैसला लिया गया। इसके बाद बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में इस लॉकर को तोड़ा गया। जब लॉकर टूटा तो प्रियंका गुप्ता के होश उड़ गए। लॉकर में रखा हुआ उनका कीमती सामान गायब था।

लॉकर में रखे गए करीब 65 लाख रुपये के गहने गायब हो चुके थे जिसके बाद प्रियंका गुप्ता ने गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस का कहना है कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने 2019 से इस शाखा में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here