नशे के खिलाफ गुजरात ATS का बड़ा ऑपरेशन, पकड़ी 400 करोड़ की ड्रग्स

0
58

कच्छ: गुजरात के तटीय इलाकों में ड्रग्स तस्करी की ख़बरें लगातार पुलिस को मिल रही थी। इसको लेकर पिछले कुछ महीने से गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी ऑपरेशन के तहत टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने बड़ी मात्र में ड्रग्स पकड़ी है, जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- सेक्शुअल हैरेसमेंट और शोषण से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, झकझोर देगा सुसाइड नोट

दरअसल, ATS को जानकारी मिली थी कि गुजरात के रास्ते ड्रग्स तस्कर बड़ी मात्रा में नशे की खेप भारत पहुंचाना चाहते हैं। इसके बाद जॉइंट टीम ने समुद्र में ऑपरेशन चलाकर 77 किलोग्राम ड्रग्स के साथ अल हुसैन नाम की बोट के साथ 6 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया।

ड्रग्स के खिलाफ गुजरात ATS लगातार ऑपरेशन चला रही है, जिसके तहत पिछले डेढ़ साल में 8 ड्रग्स कन्साइनमेंट को पकड़ा है। अब तक पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़ से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें-लड़की बन लोगों को जाल में फंसाता था शातिर ठग, अश्लील चैट कर करता था पैसों की मांग

गुजरात एटीएस के मुताबिक पाकिस्तान पहले कश्मीर और पंजाब में सड़क के रास्ते ड्रग्स भारत में भेजता था लेकिन पिछले कुछ वक्त से कश्मीर और पंजाब में हुई सख्ती के बाद अब समुद्र के रास्ते पाकिस्तान भारत में ड्रग्स भेजने की कोशिश कर रहा है।

गुजरात एटीएस के मुताबिक ज्यादातर ड्रग्स अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय मछुआरों को कई बार पैसे का लालच देकर समुद्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से ड्रग्स का ट्रांसफर किया जाता है जिसे गुजरात में लाने के बाद देश के अलग-अलग कन्साइनमेंट के जरिए दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में भेजा जाता है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here