हरदा हादसा: हटाए गए एसपी और कलेक्टर

0
103

हरदा: मध्य प्रदेश सरकार ने पटाखा फैक्टरी में धमाके और 11 लोगों की मौत के एक दिन बाद हरदा जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटा दिया है। इससे पहले हरदा के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटाया गया। इसके साथ ही प्रशासन ने तत्कालीन कारखाना निरीक्षक को भी सस्पेंड किया है। राज्य सरकार ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सागर संभाग के सहायक संचालक और कारखाना निरीक्षक नवीन कुमार बरवा को निलंबित कर दिया है।

इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को हरदा पहुंचे। यहां सीएम मोहन ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं सीएम के दौरे को लेकर जमकर बवाल हो गया। सीएम की गाड़ी के सामने पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया। लोग सीएम के न मिलने से नाराज हो गए। वहीं सीएम ने हर संभव मदद के साथ दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here