ट्रेनिंग लेने इंदौर आया था प्रधान आरक्षक, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
94

इंदौर में ASI की ट्रेनिंग लेने आए पुलिस कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह बिना बताए कहीं चले गए थे और भवर कुआं पर एक चाय की दुकान पर मिले। यहां उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश सांवले मांडव के तारापुर से इंदौर में बंदर भी बटालियन में एएसआई की ट्रेनिंग लेने आए थे। 9 दिसंबर को भवर कुआं में उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनके अनुसार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बेटे सावन ने बताया कि पिता 34 वी बटालियन धार में पदस्थ थे। प्रधान आरक्षक से ASI बनने के लिए उनकी डेढ़ माह की ट्रेनिंग होनी थी, जिसके लिए इंदौर आए थे। ट्रेनिंग के लिए आते समय उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उन्होंने ट्रेनिंग करने से भी इनकार कर दिया था। इसी बीच उनके ड्यूटी व्यवस्थाओं में लगा दी गई। 2 दिसंबर को वह बिना बताए घर से लापता हो गए थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here