ऐड के नाम लेते थे मॉडल्स की अन्तरंग तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर करते थे ठगी

0
139

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो फीमेल माॅडल्स को बहला-फुसलाकर उनसे ठगी करता था। ये लोग माॅडल्स को जाल में फंसाकर उनकी अंतरंग तस्वीरें खींच लेते और फिर इसके नाम से उन्हें ब्लैकमेल कर उसने गहने और जवाहरात छीन लेते। एक माॅडल की शिकायत के बाद इस गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरोह के सरगाना को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में तीन साल से सक्रिय है शैडो और टैटू गर्ल, पब और बार में युवाओं को लगा रही नशे की लत

ममला हुगली के चंदननगर थाना क्षेत्र का है। ये गिरोह नामी-गिरामी ब्रांड के फोटोशूट के लिए फेसबुक पर ऐड देते थे। ऐड देखकर माॅडल्स इन लोगों से संपर्क करती थी। इस पर उन्हें सार्वजनिक जगहों पर मिलने बुलाया जाता और गहने-जवाहरात साथ लाने के लिए कहा जाता।

ये भी पढ़ें-  महिला एवं बाल विकास अधिकारी 20 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

माॅडल जब मिलने पहुंचती ता उन्हें होटल के कमरे में ले जाकर उनका अंतरंग फोटोशूट किया जाता। बाद में इन तस्वीरों के जरिए गिरेह के लोग उन्हें ब्लैकमेल करते और उनके गहने-जवाहरात छीन लेते थे। साथ ही इसकी शिकायत किसी से न करने की भी धमकी देते थे।

ये भी पढ़ें-  महिला एवं बाल विकास अधिकारी 20 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोलकाता की एक माॅडल ने इसके खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद इस गिरोह का खुलासा हो सका है। इस गिरोह का सरगना कृष्ण घोष चुचुरा इलाके में किराए के मकान में रहता था। यहीं वह लड़कियों का फोटोशूट करता और उन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here