इंदौर: पैकेजिंग कारखाने में भीषण आग, एक दमकलकर्मी झुलसा

0
83

इंदौर: इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड की बजरंग पालिया इलाके में इंनोप्लेस प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में आज तड़के आग लग जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त आग लगी थी उस वक़्त फेक्ट्री में काम करने वाले लगभग 35 कर्मचारी अंदर ही थे लेकिन दमकल कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। फायर ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एक दमकलकर्मी के भी झुलस जाने की बात सामने आ रही है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- घरेलू विवाद में युवक की हत्या,पति-पत्नी आज न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद हो रहे थे अलग

SP फायर आरएस निगावल ने बताया कि प्लास्टिक और केमिकल की वजह से आग ज्यादा भीषण हो गई थी। 12 से ज्यादा टैंकर बुलाकर आग को बुझाया गया है, लेकिन पूरी तरह काबू पाने में अभी इसमें और वक्त लगेगा। जिस फैक्टरी में आग लगी थी उसमें पैकेजिंग का काम होता है। आग बुझाने के दौरान एक दमकल जवान कृष्णकांत झाड़ियां भी झुलस गए। जिस वक्त आग लगी थी, उस वक्त फैक्टरी में 35 कर्मचारी अंदर मौजूद थे, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here