चोरों ने डायनामाइट लगाकर उड़ाया एटीएम पर लाखों रुपए छोड़कर भागना पड़ा

0
34

इंदौर।‌ शिवपुरी में बदमाशो ने चोरी के इरादे से एटीएम को डायनामाइट से उड़ाया, लेकिन फिर भी अपने मंसूबो में कामयाब नही हो पाए।एसडीओपी के अनुसार घटना बुधवार तड़के तीन बजे शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में हुई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उससे एटीएम पूरी तरह नष्ट हो गया। धमाके की जोरदार आवाज से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर पहुंच गए। इस कारण बदमाशों को एटीएम में रखे लाखों रुपये वहीं छोड़कर भागना पड़ा।

पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने तक नोट वहीं बिखरे पड़े रहे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 6.72 लाख रुपये के नोट वहां से एकत्रित किए।

एटीएम में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि पास ही लगा एटीएम भी जल गया। इससे इलाके की बिजली गुल हो गई। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। यह पता लगाया जा रहा है कि धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक कहां से लाया गया था।  साथ ही पुलिस एटीएम में पैसा भरने वाली कंपनी से पता लगा रही है कि इस एटीएम में धमाके से पहले कितना पैसा रखा गया था। बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here