TI सुसाइड केस: हिरासत में लेने के बाद ASI रंजना खांडे निलंबित

0
80

इंदौर: इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में गोली मारकर सुसाइड करने वाले टीआई हाकम सिंह के केस में पुलिस ने एएसआई रंजना खांडे को निलंबित कर दिया गया है। रंजना खांडे को बुधवार को उज्जैन से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस को रंजना के उज्जैन से आगे जाने की सूचना मिली थी। रंजना पर सोमवार को ही पुलिस ने केस दर्ज किया है। इससे पहले मंगलवार को केस की एक अन्य आरोपी और हाकमसिंह की तीसरी पत्नी रेशमा को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- हॉस्टल में छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में भरोसा टूटने की लिखी बात

पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। इसमें से एक आरोपी कमल खांडे की मौत हो चुकी है। कपड़ा व्यापारी गोविंद जायसवाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसआईटी टीआई सुसाइड मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here