कार्यवाहक कुलपति का फंदे से लटका मिला शव, डिप्रेशन की बात आई सामने

0
25

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्रो-वाइस चांसलर डॉ सामंतक दास की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उनका शव उन्ही के घर में लटका मिला है। जानकारी के मुताबिक़ घर में संदिग्ध अवस्था में पाए जाने के बाद उन्हें बांगुर अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- चार साल से महिला को कमरे में रखा कैद, टॉयलेट के लिए कमरे में खोदा गड्‌ढा

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जब प्रोफेसर दास सुबह अपने कार्यालय नहीं आए तो किसी काम के सिलसिले में उन्हें लेने के लिए एक कार भेजी गई। काफी देर तक उनके घर का दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो उनका शव फंदे से लटका मिला।

ये भी पढ़ें-  लोन रिकवरी के लिए आए मैसेज, डिमांड पूरी नहीं हुई तो वायरल किए न्यूड फोटो

डॉ साम‍ंतक दास ने फांसी क्यों लगाई, इसके जवाब में पुलिस को पता चला है कि जादवपुर के प्रो-वाइस चांसलर की पत्नी गोद लिए अपने दो बच्चों के साथ अलग रहती थीं। डॉ दास की पत्नी के अलग होने को लेकर एक मामला अदालत में लंबित था। पिछले कुछ दिनों से इसी पारिवारिक झमेले के कारण वह काफी तनाव में रह रहे थे। प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि पारिवारिक तनाव के कारण वह डिप्रेशन में रह रहे थे। इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here