हमीदिया हॉस्पिटल में आग के बाद भयावह मंजर, चार बच्चों की मौत

0
107

भोपाल, भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में सोमवार रात आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। कमला नेहरु बाल चिकित्सालय की विशेष नवजात शिशु इकाई में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई है जबकि 36 बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय वहां 40 बच्चे भर्ती थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेताओं ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में पंडित के साथ भीड़ ने की क्रूरता, प्राइवेट पार्ट को भी पहुंचाया नुकसान

यह आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर रात 9 बजे के आसपास लगी। कई फ़ायर इंजीनियर्स को भी मौक़े पर भेजा गया। धुआं ज़्यादा होने के कारण बचाव व राहत कार्य में बहुत दिक्क़तें हुईं। घटना के बाद कई माता-पिता अस्पताल में रोते-बिलखते दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- एडीएम से सम्मानित महिला अपने ही मकान में चला रही थी सेक्स रैकेट खुद को बताती है शिवसेना की महिला प्रमुख और समाज सेविका

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हो सकता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हो। उन्होंने वार्ड के अंदर की स्थिति ‘‘बहुत डरावनी’’ बताई। विश्वास सारंग ने कहा कि एसएनसीयू वार्ड में लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हम अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। वार्ड के अंदर अंधेरा था। हमने बच्चों को बगल के वार्ड में स्थानांतरित कर दिया।

ये भी पढ़ें- विवाहिता की झुलसने से मौत, चाय बनाने के दौरान हुआ था हादसा

पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता कमलनाथ ने घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने आग की घटना की झुलसे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here