ग्रामीण बैंक मेनेजर पर लोकायुक्त का छापा, निकला करोड़पति

0
113

धार: मध्यप्रदेश के धार में ग्रामीण बैंक मेनेजर के घर पर इंदौर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त की कार्रवाई में कुक्षी के मैनेजर राजाराम शिंदे करोड़पति निकले हैं। टीम को अभी तक लाखों रुपये कैश, कई अचल संपत्ति और बैंक खातों के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस को शिंदे के खिलाफ लगातार आय से अधिक मामलों में शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की तस्वीर हटाने के लिए दबाव बना रहा मकान मालिक, दी घर खाली करने की धमकी

दो साल पहले ही नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक और सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक को आरबीआई ने मर्ज कर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक गठित किया था। इस मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में राजाराम शिंदे कुक्षी शाखा के मैनेजर थे।

ये भी पढ़ें-  मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़: रामनवमी के पहले दहलाने की थी साजिश

टीम को अबतकअब तक उसके यहां से करीब तीन लाख रुपये कैश और उसके नाम के दो मकान, एक प्लाट के दस्तावेज मिल चुके हैं। तीन दोपहिया और दो चार पहिया गाड़ियों के साथ उसका बड़ौदा बैंक में एक लॉकर मिला है। उसके पास पांच लाख की एक एफडी और कई बीमा पॉलिसी भी मिली है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here