पटाखा गोदाम में भीषण आग, धमाकों से दहशत में लोग

0
152

इंदौर: इंदौर के पास सिमरोल में मंगलवार रात पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। गनीमत ये रही कि घटना के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था। रात 8 बजे लगी इस आग को करीब पांच घंटे बाद बुझाया जा सका। दरअसल, ट्रैफिक ज्यादा होने के बाद फायर ब्रिगेड 9 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच पाई थी।

ग्रामीण सीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया कि गोडाउन दीपू बल चंदानी का है। आग पटाखे के रखे हुए मुख्य गोदाम के समीप बने हुए कमरों में लगी है। यहां पटाखे बनाने का अन्य सामान रखा हुआ था। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। लगातार हो रहे धमाकों की आवाज से रहवासी दहशत में थे।

ग्रामीणों की माने तो कई सालों से यह गोदाम दतौदा गांव में संचालित हो रहा है। लेकिन कुछ समय पहले इंदौर के समीप गांव में पता गोदाम में आग लगने के बाद व्यापारी द्वारा इसे चारों तरफ से दीवार उठा दी गई थी और इसके बाहर दो गार्ड भी बैठते थे। लेकिन जो आग लगी है वह स्क्रैप और बचे हुए सामान में बताई जा रही थी। मुख्य गोदाम इससे दूर था, इस कारण से उस तक आग नहीं पहुंच पाई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here