रेलवे स्टेशन पर 16 लाख रुपयों के साथ धराया शख्स, हवाला कारोबार की आशंका

0
191

इटारसी: होशंगाबाद के इटारसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने 16 लाख 65 हजार रुपए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से जो रुपए बरामद हुए हैं वह हवाला के होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- खाई में मिला नाबालिग का क्षत विक्षत शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

दरअसल, इटारसी रेलवे जंक्शन पर रोजाना सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एक युवक के बैंग की तलाशी ली गई। बैंग से जीआरपी पुलिस को 16 लाख 65 हजार रुपए मिले। इस मामले में जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर, मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर की हत्या

पुलिस ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर विदिशा निवासी एक युवक सदिग्ध अवस्था में ट्रेन का इंतजार करता जीआरपी पुलिस को मिला। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर उसके बैंग की तलाशी ली।जिसमें 2000 हजार और 500 रुपए के 16 लाख 65 हजार रुपए मिले। जीआरपी ने आरोपी से रुपए के संबंध में पूछताछ की, लेकिन युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here