कोर्ट कैंपस में की शादी, घर जाते समय बीच रास्ते से रुपये-जेवर लेकर फरार दुल्हन

0
41

जबलपुर: मध्यप्रदेश में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन गैंग पकड़ाया है। जनालपुर से पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी भी फरार है। यहाँ एक युवती ने अनाथ बंदकर युवक से शादी की। शादी के बाद जब युवक उसे बाइक से अपने घर ले जा रहे था,तब युवती ने बहाने से बाइक रुकवाई और पीछे आ रहे अपने प्रेमी से साथ फरार हो गई। वह अपने साथ गहने और कैश भी ले गई।

ये भी पढ़ें- मॉडल ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की थी आत्महत्या की कोशिश,2 लोग उसके जरिये मंत्री को फँसाना चाहते थे हनीट्रैप में।

दरअसल, भीमगढ़ छपरा सिवनी के रहने वाले दशरथ पटेल की शादी जबलपुर की रहने वाली रेनू पटेल से तय हुई थी। रेनू का रिश्ता उसके कथित चाचा अमर सिंह पटेल और मौसी अर्चना बर्मन ने कराया था। उन्होंने रेनू को अनाथ बताते हुए दशरथ से कहा था कि रेनू को बचपन से उन लोगों ने ही पाला-पोसा है। दशरथ के चाचा जागेश्वर पटेल ने इस रिश्ते की बात रेनू के चाचा से चलाई थी। दशरथ बस ड्राइवर होने के साथ खेती भी करता है।

ये भी पढ़ें- SI पर जलता पुतला फेंकने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, NSUI नेता मुख्य आरोपी

दरअसल, जग्देश्वर पटेल एक होटल में काम करता है। यहां अमर पटेल आता जाता रहता है। इस दौरान दोनों के बीच शादी की बात हुई। अमर सिंह ने जग्देश्वर को झांसे में लेने के बाद रेनू से दशरथ की शादी तय की। 31 जनवरी को कोर्ट परिसर में दोनों शादी की। दुल्हन बनी रेनु को 25 हजार रुपये का मंगलसूत्र और 10 हजार के दूसरे जेवर दिए। अमर को भी 35 हजार रुपये दिए लेकिन महिला वकील ने कोर्ट की बजाय दोनों की शादी अनुबंध पर शिव मंदिर के सामने करा दी।

ये भी पढ़ें- सिटी बस में चढ़ते समय पहिए के नीचे आया छात्र, भाई के सामने तोड़ा दम

इसके बाद जब दशरथ रेनू को बाइक पर लेकर घर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में से वह फरार हो गई। शोर मचाने पर पुलिस ने रेनू पटेल, उसके प्रेमी और कथित मौसी अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने 2 जनवरी को बिल्कुल इसी तरह जबलपुर निवासी एक युवक से फर्जी शादी कर 15 हजार रुपये ठगे थे। शर्मिंदगी के चलते युवक ने इस मामले में कहीं शिकायत नहीं की। आरोपियों के मोबाइल में कुछ और युवकों के फोटो भी मिले हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह सभी लोग भी ठगी के शिकार हुए हैं।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here