पेंटिंग में रुचि, योग में डिप्लोमा, फिर भी मंत्री की बहू का सुसाइड, अंतिम यात्रा में नहीं दिखा पति

0
115

भोपाल: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली थी, जिसका बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया है। इस मामले की जांच में पुलिस के सामने कई बातें सामने आई है। मंत्री ने पुलिस को कई बातें बताई है, जिसमें अनबन का कहीं जिक्र नहीं था। जांच में एक करोड़ का लोन लेने की भी बात सामने आई है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि अंतिम यात्रा में उसका पति भी कहीं दिखाई नहीं दिया।

ये भी पढ़ें- 22 कुत्तों के साथ घर में अकेले रहने को मजबूर हुआ 11 साल का बच्चा, माता-पिता गिरफ्तार

एक करोड़ का लिया कर्ज

जानकारी के मुताबिक़, अंतिम संस्कार के दौरान किसी को भी मोबाइल नहीं निकालने दिया गया। अंतिम यात्रा में कोई भी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। इधर, मंत्री ने बताया कि हमने सविता के नाम पर ही जमीन ली। उसी के नाम से वेयरहाउस है। एक करोड़ रुपये का कर्ज लिया। यदि हमारे मन में कुछ होता तो हम ऐसा क्यों करते?

ये भी पढ़ें- शादी से इनकर करने पर धमकाता था युवक, फैशन डिज़ाइनर ने लगाई फांसी

पेंटिंग में रुचि, योग में डिप्लोमा, फिर भी सुसाइड

मंत्री ने बताया कि सविता पेंटिंग में रूचि रखती थी और उस समय योग में डिप्लोमा कर रही थी। 2019 में हुई शादी के बाद वह इंदौर में पढ़ रही थी। उसने ना तो मायकेवालों से शिकायत की और ना ही हमसे। बेटा देवराज सिक्योरिटी एजेंसी और खेती का काम करता है, उसकी तरफ से भी कोई बात नहीं मिली। हालांकि, दोनों के बीच अनबन की बात को लेकर चुप्पी साधी हुई है।

ये भी पढ़ें-  बार-बार पैसे मांग रहा था मासूम, पुलिसकर्मी ने कर दी हत्या

अंतिम यात्रा में नहीं दिखा पति

सविता के अंतिम यात्रा में ना तो पति दिखा और ना ही उसने मुखाग्नि दी। इसे लेकर मंत्री से जुड़े लोगों का कहना था कि वह गम में बेहोश हो गया है। तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि सविता को मुखाग्नि मंत्री के भाई के लड़के ने दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here