नदी के बीच मिला पटवारी का शव, तहसीलदार अभी भी लापता

0
118

सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर में लापता पटवारी का शव सीवान नदी में मिला है। वहीं, तहसीलदार अभी भी लापता है। शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया के तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर सीहोर के पास पुलिया पार करते समय सिवान नदी में बह गए। तहसीलदार के साथ नसरुल्लागंज में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक भी थे। पुल से करीब तीन किलोमीटर दूर छापरी खुर्द के पास पटवारी का शव नदी के बीच में मिला। दोनों 15 अगस्त की रात से लापता थे।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: MD ड्रग्स की फैक्ट्री का पर्दाफाश – SI की गाड़ी में बम

जानकरी के अनुसार, शाजापुर जिले के मोहनपुर बढ़ोदिया में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर व नसरुल्लागंज तहसील में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक के गायब होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिली थी। बताया गया है कि ये दोनों सोमवार रात अपने दो दोस्त राहुल आर्य और महेंद्र शर्मा के साथ बाहर खाना खाने के लिए घर से निकले थे। जानकारी मिली है कि दोनों एक ही कार से निकले थे। रफीकगंज स्थित तरुण सिंह के फॉर्म हाउस पर उनकी पार्टी में शामिल होने के बाद ये मंगलवार की सुबह तक वापस घर नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें- NCB का बड़ा एक्शन, गुजरात में ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा, 513 किलो नशा जब्त

घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई। आज सुबह सर्चिंग दल को छापरीखुर्द के पास पानी में पटवारी का शव नदी के बीच में से बरामद हुआ है। वहीं करबला पुल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ग्राम अवंतिपुर के पास नदी में गाड़ी भी मिल गई है। कार को बमुश्किल नदी से निकाला जा सका।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here