पुलिस आरक्षक ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर झूलते हुए मिला शव।

0
112

शहडोल: शहडोल के जैतपुर थाने में पदस्थ आरक्षक द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। जवान ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही लगा है। आरक्षक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, लेकिन पुलिस ने उसे सार्वजनिक नही कर रही है। मर्ग कायम कर मामले की जांच पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर-भोपाल में लागू हुआ पुलिस कमिश्नर सिस्टम, ADG स्तर के अधिकारी होंगे आयुक्त

पुलिस के मुताबिक आरक्षक का नाम घनश्याम चढ़ार है, जो कि सागर जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी। जैतपुर थाने में वह पिछले 2 सालों से पदस्थ थे। आरक्षक थाने में ऑफिशियल काम करता था। आज सुबह खाना बनाने वाला व्यक्ति आरक्षक घनश्याम के घर पहुंचा, तो उसका दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जब उसने देखा तो आरक्षक का शव फांसी के फंदे में लटका हुआ था।

ये भी पढ़ें- अभिभाषक संघ का फैसला, 8 दिन काम नहीं करेंगे जिला कोर्ट के वकील

उसने इसकी सूचना तत्काल थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सुदीप सोनी दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही थाना प्रभरी अपने टीम के साथ घनश्याम के घर पहुंचे, जहां आरक्षक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शव को फंदे से उतार कर पुलिस ने पीएम के लिए पहुंचा दिया है। सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here