दुष्कर्म के आरोपी विधायक पुत्र की तलाश में 11वी बार पुलिस ने मारा छापा

0
149

उज्जैन: बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल की तलाश में इंदौर के महिला थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को 11वीं बार छापा मारा। पुलिस ने आरोपी करण के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की और उनके घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। करन को पकड़ने के लिये पुलिस ने कईं बार उसके घर, गार्डन, फॉर्म हाउस पर दबिश दी लेकिन हर बार वह फरार हो गया। उसके बाद शुक्रवार को पुलिस को खबर मिली थी कि करण दशहरा पर उज्जैन आ सकता है। जिस पर महिला थाना टीआई ज्योति शर्मा की टीम सहित बड़नगर टीआइ मनीष मिश्रा की टीम और क्राइम ब्रांच के करीब बीस से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों और जानने वालों के यहां छापा मारा। वहाँ नहीं मिलने पर घर व उसके गार्डन के सीसीटीवी कैमरे देखे गए।

बदनावर में रहने वाले करण के खास दोस्त राहुल के घर भी दबिश देकर और पूछताछ की। करण की तलाशी करीब तीन घंटे तक चली लेकिन पुलिस को इसके बाद भी खाली हाथों लौटना पड़ा। पुलिस की माने तो पिछले छह महीने में यह 11वीं दबिश है।

आरोपी करण की हाईकोर्ट से जमानत खारिज हो चुकी है। उसके खिलाफ पुलिस बड़नगर, बदनावर, उज्जैन में पर्चे चस्पा करवा चुकी है। संपत्ति कुर्की के लिए भी कोर्ट में अर्जी लगी है।कोर्ट ने उसे नोटिस भी भेजे है।

गौरतलब है कि बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करन मोरवाल पर इंदौर की एक भाजपा नेत्री युवती की शिकायत पर अप्रैल महीने में बलात्कार का प्रकरण दर्ज हुआ था।जबसे पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन हर बार वह बच कर निकल जाता है।महिला थाना टीआई ने बताया कि आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित है जिसे बढ़ाकर अब 10 हज़ार किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here