पेंडिंग बिल भुग्ताम के लिए PWD यंत्री ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहथो पकड़ा

0
29

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकय्युक्त ने कार्रवाई करते हुए PWD इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा है। यंत्री ने पेंडिंग बिल भुगतान के लिए फीसदी रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- गुटखे के पैसे दिए बिना जा रहा था युवक, दुकान संचालक ने पीट-पीटकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, कांट्रेक्टर महेंद्र पांडेय ने एसपी लोकायुक्त से शिकायत की। महेंद्र ने बताया कि उसने खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान में बाउंड्री वॉल व एप्रोच रोड बनाई थी। कार्यपालन यंत्री कमल सिंह कौशिक द्वारा किए गए काम के पेंडिंग बिल व सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि करीब 67 लाख रुपये रिलीज करने के लिए 1 % के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। शनिवार को कांट्रेक्टर जैसे ही यंत्री के पास पहुंचा और 25 हजार रुपये की रिश्वत दी, लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here