Monday, November 10, 2025
More

    राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में इंदौर के पास गौतमपुरा से पकड़ा हथियारों का जखीरा

    spot_img

     

    राजस्थान पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर में हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। देर रात तक कार्रवाई जारी थी और पुलिस ने कार्रवाई पूरी होने तक आरोपियों के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया है। महुआ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत मौके पर मौजूद थे।

    राजस्थान के एसओजी  ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसओजी ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया, जिसमें हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. इंदौर के थाना गौतमपुरा इलाके में संयुक्त टीमों ने दबिश दी. यहां पर हथियारों के जखीरे के साथ एसओजी ने दो अभियुक्तों को दबोच लिया. इनके पास से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन और 308 कारतूस (राउण्ड) बरामद किया गया है, साथ 9 एमएम के 199 कारतूस (राउण्ड) भी बरामद किये हैं.

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img