करोड़पति निकला पटवारी, संपत्ति देख EOW की टीम हैरान

0
93

अनुप्प्पुर: मध्यप्रदेश की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के हाथ एक करोड़पति पटवारी लगा है। जब टीम ने जांच टीम ने जब पटवारी के यहां छापा मारा तो अधिकारी उसकी संपत्ति देखकर हैरान रह गए। दरअसल, अनुपपुर में रहने वाला एक पटवारी करोड़पति निकला है। इस पटवारी को सैलरी से अबतक 23.44 रूपये मिले है, जबकि छापे के दौरान उसके पास से अभी तक दो करोड़ रूपये की संपत्ति मिली है।

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में EOW में शिकायत की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि हल्का परसवार के पटवारी अशोक सोनी ने अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रूपये की चल-अचल संपत्ति एकत्र की है, जिसकी जांच के बाद पटवारी अशोक सोनी के अनूपपुर स्थित आवास व गांव के घर पर छापा मारा था। छापामार कार्रवाई में उसकी संपत्ति सात गुना ज्यादा निकली है।

जांच के दौरान ईओडब्ल्यू टीम को 8 बैंकों की पासबुक, अनूपपुर शहर और कोतमा तहसील के बुरहानपुर गांव में घर मिले हैं। साथ ही सीधी जिले में जमीन आदि के दस्तावेज मिले हैं। जांच में रीवा और शहडोल से आए EOW के अधिकारियों के साथ दो राजपत्रित अधिकारियों को भी शामिल किया गया था, जिनके सामने दस्तावेज खंगाले गए।

ईओडब्ल्यू ने छापा इतना गुप्त रखा कि टीम के साथ जो पुलिस बल लाया गया वह भी शहडोल का था। घंटों चली जांच कार्रवाई में करोड़ों रूपये के दस्तावेज हाथ लगे हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here