कपड़े सिलने वाला दर्जी बना सीरियल किलर, निशाने पर रहते थे ट्रक ड्राइवर

0
196

भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल में एक दर्जी कैसे एक शातिर अपराधी बन गया, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। वह दिन में कपड़े सिलने का काम करता था और रात में हत्या। उसके आपराधिक कारनामे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। 6 राज्यों में वह 33 हत्याएं कर चुका है। उसके निशाने पर ट्रक ड्राइवर रहते थे।

ये भी पढ़ें- IPS अफसर के घर की मेड की दुखभरी दास्तां, घंटों पानी में खड़ा रखा जाता, की जाती थी मारपीट

दरअसल, साल 2010 में महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक के बाद मध्यप्रदेश में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर्स की हत्याओं के मामले बढ़ने लगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कई ट्रक ड्राइवर के शव लावारिस हालत में मिले। सभी राज्यों की पुलिस जांच में जुटी, तो हत्याओं में कत्ल का एक समान पैटर्न नजर आया, क्योंकि मुख्यतौर पर हत्या ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों की हो रही थी।

घटनाओं की कड़ी जोड़ते हुए पुलिस भोपाल के मंडीदीप में रहने वाले दर्जी आदेश खामरा तक पहुंची। पहले तो उसने इस मामले में कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में ऐसे खिलासे किए जिससे सभी दंग रह गए। खामरा ने बताया कि उसने अपने गैंग के साथ मिलकर 6 राज्यों में 33 हत्याओं को अंजाम दिया है। ये सब हत्याएं उसने 9 साल में की है।

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े गोली मारकर गार्ड की हत्या, एटीएम कैश वैन से लूटे 40 लाख

खामरा ने बताया कि उसने साथ ट्रक ड्राइवरों और हेल्परों से पहले किसी ढाबे पर मिलकर दोस्ती करते थे फिर उनकी हत्या कर लूट लेते थे। हत्या के बाद ट्रक का सामान भी बाजार में बेच देते थे। 2018 में रायसेन का माखन सिंह ट्रक में सरिया लादकर निकला था, लेकिन उसे आदेश खामरा गैंग ने शिकार बना लिया और ट्रक भोपाल के पास लावारिस हालत में मिला था।

माखन सिंह हत्याकांड की जांच में पुलिस ने खामरा के साथी जयकरण को दबोच लिया गया और फिर मामले में आदेश सहित ताबड़तोड़ 9 गिरफ्तारियां हुई।आदेश खामरा को साथियों की निशानदेही पर सुल्तानपुर के जंगलों से महिला एसपी बिट्टू शर्मा ने दबोचा था। एसपी शर्मा ने जब आदेश को पकड़ा तो उन्हें यह नहीं पता था कि देश का सबसे दुर्दांत सीरियल किलर उसके कब्जे में है। पुलिस के मुताबिक, आदेश को सभी वारदातें बतौर तारीख याद थी और उसने कहा था कि हत्याओं को लेकर उसे कोई पछतावा नहीं है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here