तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे थे छात्र, टीचर से की पिटाई

0
78

छिंदवाड़ा: स्कूलों में कभी ड्रेस कोड, कभी हिजाब तो कभी प्रार्थना को लेकर विवाद सामने आते रहते हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक स्कूल में तिलक लगाकर जाने पर टीचर ने छात्रों की पिटाई की। बच्चे टीचर लगाकर स्कूल पहुंचे तो बवाल मच गया। टीचर ने छात्रों को पीट दिया। इस घटना के बाद छात्रों के परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया।

ये भी पढ़ें- 9वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, गंदे पानी में बनाया मुर्गा

मिडिल स्कूल घोराड़ में 6वीं और 7वीं में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि कभी-कभी माता-पिता के साथ मंदिर जाते हैं। वहां से तिलक भी लगाकर आते हैं। बुधवार को भी पांच बच्चे तिलक लगाकर स्कूल आए थे। इसी बात पर टीचर ओमप्रकाश ढोके भड़क गया। उसने बच्चों से कहा कि तिलक लगाकर स्कूल मत आया करो। मंदिर जाने से कुछ नहीं होता है।

ये भी पढ़ें- 9 साल की बच्ची के साथ पिता ने की दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट पर आए टांके

फटकार लगते हुए उसने पाँचों बच्चों को पीट दिया। उन्हें चांटे और मुक्के मारे। बच्चों का कहना है कि उनकी पीठ में अभी भी दर्द हो रहा है। घर पहुंचकर बच्चों ने पूरी घटना परुजनों को बताई। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे। उन्होंने टीचर को खरी-खोटी सुनाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

ये भी पढ़ें-  स्कूल का बोलकर घर से भागी चार नाबालिग छात्राएं, 24 घंटे में किया बरामद

इतना ही नहीं, परिवारवालों ने पुलिस चौकी पहुंचकर टीचर की शिकायत कर दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश लगातार हिंदू धर्म पर विरोधी रहा है। पिछले दिनों उसने मंदिरों में बजने वाले लाउडस्पीकर का भी विरोध किया था, कहा था- इनका शोर बर्दाश्त नहीं होता। टीचर को स्कूल से हटा दिया गया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here