PUBG की लत में बच्चे से उड़ाए 10 लाख रुपये, डांट लगाई तो छोड़ दिया घर

0
133

मुंबईः ऑनलाइन गेम की लत में बच्चे कई खौफनाक कदम उठा रहे है। ताजा मामला मुंबई से आया है। यहां एक बच्चे को PUBG की ऐसी लत लगी कि इस गेम में उसने 10 लाख रुपये उड़ा दिए। इतना ही नहीं, इस बात का पता लगने पर जब उसके माता-पिता ने उसे डांट लगाई तो वह घर छोड़कर चला गया। इसके उसके माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी।

जोगेश्वरी इलाके के रहने वाले 16 वर्षीय लड़के को PUBG की ऐसी लत लगी कि उसने ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से दस लाख रुपये उड़ा दिए। इस घटना के बारे में जब अभिभावकों को पता लगा और उन्होंने बव्वे को डांट फटकार लगाई, तो वह घर से भाग गया।

गुरूवार दोपहर को पुलिस ने बच्चे का पता अंधेरी के महाकाली केव्स इलाके में लगाया और उसे पकड़कर परिजनों को सौंपा। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार शाम को लगी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को पिछले महीने से पबजी की लत लग गई है। मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए उसने अपनी मां के खाते से 10 लाख रुपये खर्च कर दिए। घर से जाते समय उसने एक चिट्ठी छोड़ी थी, जिसे देखकर उसके माता-पिता के होश उड़ गए। उसने लिखा था कि वह हमेशा के लिए घर छोड़कर जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here