20 हज़ार का इनामी फरार भूमाफिया कमलेश जैन गिरफ्तार

0
442

इंदौर: जमीन की धोखाधड़ी के मामले में फरार भूमाफिया कमलेश कुमार जैन (Land mafia Kamlesh Jain) को पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंदौर के पास रंगवासा में किराए के घर में छुपा हुआ था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहले तो केबल वाला बनकर जानकारी को पुख्ता किया और फिर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। कमलेश फरवरी 2021 से जमीन की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा था। वही फरार होने के बाद आरोपी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले के पास जैन धर्मशाला में फरारी काटी। आरोपी पर 20 हज़ार का इनाम घोषित था।

मामले में पुलिस द्वारा फरवरी 2021 में भी आरोपी के घर दबिश दी गई थी। लेकिन उस समय आरोपी वहां से फरार होने में सफल रहा। इंदौर एसआईटी ने राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, यूपी, हरियाणा आदि स्थानों पर भी दबिश दी। वहां से फरार होकर कमलेश जैन अपने बेटे के रंगवासा स्थित किराए के मकान में छुपा हुआ था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना हुलिया भी बदल लिया था और बड़ी दाढ़ी रख ली थी।

भूमाफिया दीपक मद्दा का भाई है कमलेश

कमलेश जैन (Kamlesh Jain) भू माफिया दीपक मद्दा का भाई है। इसने मजदूर पंचायत ग्रह निर्माण सहकारी संस्था में उपाध्यक्ष बनकर धोखाधड़ी की थी। वही प्लाट धारकों की जमीन को फर्जी तरीके से सौदा कर अन्य लोगों के नाम रजिस्ट्री भी कर दी थी।

एसआईटी (STF) की टीम जब रंगवासा स्थित मकान पर कमलेश जैन (Kamlesh Jain) को पकड़ने पहुंची तो पुलिस को देखते ही आरोपी बेहोश होने का नाटक करने लगा और रोने गिड़गिड़ाने लगा। आरोपी के पास से 5 मोबाइल एवं 8 सिम मिली है। वही कमलेश से फरार भूमाफिया दीपक मद्दा (Land mafia Deepak Madda) के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here