‘शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते रहे बदमाश’, कांट्रेक्टर ने सुनाई दहशत भरे डेढ़ घंटे की आपबीती

0
76

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दों बदमाशों ने कांट्रेक्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। इसके बाद अखबार पढ़ते हुए घर से भाग गए। बदमाशों ने परिवार को डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा और शोर करने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। कांट्रेक्टर ने डेढ़ घंटा दहशत में बिताया। फिर दरवाजा तोड़कर किसी तरह बाहर आए और आपबीती सुनाई।

ये भी पढ़ें – BCM ग्रुप के 40 से ज्यादा ठिकानों पर IT का छापा, कोकिलाबेन हॉस्पिटल के साथ जुड़ा है नाम

कांट्रेक्टर संदीप ने बताया कि हर दिन की तरह सुबह करीब 10 बजे ड्राइंग रूम में मैं अपना काम कर रहा था। मेरा 15 साल का बेटा वंश अंदर सो रहा था। पत्नी टीचर है, वह 9:30 बजे स्कूल चली गई थी। तभी मेन गेट खोलने की आवाज आई। कुछ ही मिनट बाद डोरबेल बजी। मैंने जैसे ही दरवाजा खोला, दो लोग अंदर घुस गए। मैं कुछ समझ पाता इससे पहले उन्होंने मुझे धक्का देकर गिरा दिया और तुरंत पिस्टल निकालकर मुझ पर तान दी। उसने कहा कि एक शब्द भी कहा तो गोली मार दूंगा। इतनी देर में दूसरे ने दरवाजा अंदर से लॉक कर दिया।

ये भी पढ़ें – मेघदूत उपवन मामले मे फैसला, तत्कालीन पार्षदों सहित 9 लोगों को सजा

शोर सुनकर वंश उठकर बेडरूम से बाहर आया तो उस पर भी पिस्टल तान दी। दोनों बदमाशों ने धमकी दी कि कुछ बोला तो जिंदा नहीं बचोगे। उन बदमाशों ने हम दोनों के हाथ टेप से बांध दिए और मुंह पर भी टेप लगा दिया। इसके बाद हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दिया। हम दोनों डरकर बाथरूम में चुपचाप बैठे रहे। शोर करने पर वह बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद दोनों बदमाशों ने घर में रखा सारा पैसा निकाल लिया और चुपचाप निकल गए।

ये भी पढ़ें – जमीन के लिए भाई और बहू की हत्या, भतीजे पर भी हथौड़े से किया वार

हम दोनों करीब डेढ़ घंटे तक बाथरूम में ही डरकर खामोश बैठे रहे।काफी वक्त गुजारने के बाद हमें लगा कि हमें बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए। हमने किसी तरह एक दूसरे के हाथों को खोला और दरवाजे का लॉक तोड़कर बाहर निकले। इसके बाद पुलिस और पत्नी को सूचना दी। घर में और कुछ भी नहीं बिगड़ा था लेकिन कमरे की अलमारी में रखा 40 हज़ार कैश गायब था। इसके बाद से सीसीटीवी भी चेक किए लेकिन दोनों बदमाशों को वह नहीं जानते हैं। अब पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here