जमीन के लिए भाई और बहू की हत्या, भतीजे पर भी हथौड़े से किया वार

0
60

टा: उत्तर प्रदेश के एटा में जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। बड़े भाई ने साथियों के साथ मिलकर मीट काटने वाले चापड़ और हथौड़े से भाई, भाभी और भतीजे पर हमला किया। इसमें भाई और भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 साल का भतीजा गंभीर रूप से घायल है।

ये भी पढ़ें – हत्या के आरोपी को पुलिस के सामने लेकर भागा मामा, रोकने पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक जितेंद्र और प्रीति ने 4 साल पहले लव मैरिज की थी। इसके बाद वह परिवार से अलग रह रहे थे। दोनों का तीन साल का बेटा तनिष्क भी है। सोमवार सुबह प्रीति और जितेंद्र का शव बरामदे में खून से लथपथ पड़ा मिला, जबकि तनिष्क वहीं घायल पड़ा हुआ था। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच करीब 20 बीघा जमीन थी। उनमें से 10 बीघा जमीन सड़क के किनारे थी, जो जितेंद्र के हिस्से में थी। इसको लेकर दोनों भाइयों में विवाद चलता रहता था क्योंकि धर्मेंद्र सर जमीन पर अपना हक जताता था। पुलिस को शंका है कि इसी विवाद के चलते भाई और उसकी पत्नी की हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें – पत्नी की हत्या कर सुसाइड करने वाले व्यापारी का वीडियो आया सामने, गुरु से मांग रहे माफी

पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र कई दिनों से परिवार की देखी कर रहा था। सोमवार को मौका मिलते ही वह अपने साथियों के साथ घर में घुसा और सबसे पहले प्रीति पर चापड़ से वार किया। प्रीति की आवाज सुनकर जितेंद्र वहां पहुंचा तो उस पर भी हथौड़े से वार कर दिया। इस दौरान तीन साल के तनिष्क पर भी हमला किया। हमले में पति-पत्नी की मौत हो गई है जबकि तनिष्का गंभीर रूप से घायल है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here