पूर्व पार्षद के भतीजे ने किया सुसाइड, मरने के पहले वीडियो जारी कर की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

0
159

जबलपुर, जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र से एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है जिसमे युवक ने मौत के पहले एक वीडियो भी बनाया है और उसमे आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। युवक जिन लोगो का नाम वीडियो में ले रहा है उन सब ने उसके साथ मारपीट की थी और धमकियां दी थी जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक पूर्व भाजपा पार्षद का भतीजा है।

दरअसल, विवाद एक दुकान को लेकर था। इसी किराए की दुकान को खाली कराने को लेकर चल रहे विवाद में भाजपा से पूर्व पार्षद सदारानी साहू के भतीजे 40 वर्षीय सौरव साहू की जान चली गई। दरअसल, जैन मंदिर के पास रहने वाले सौरव अपने चाचा की दुकान किराए पर लेकर दवा मेडिकल स्टोर चला रहा था। चाचा की दूसरी दुकान के किराएदार डा. तरनजीत सिंह गुजराल ने मिलीभगत कर साैरव से दुकान खाली कराने की योजना बनाई। जिसके तहत उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट भी की गई जिसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं।

आरोपियों द्वारा सौरव को मेडिकल स्टोर से घसीटकर बाहर निकालने के बाद बेरहमी से मारपीट कर सरेआम बेइज्जत किया गया। घटना से आहत सौरव ने सदमे में आकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उ सने मौत के पहले लिखा सुसाइड नोट को और खुद के मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल किया।

इस वीडियो में उसने चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट और वीडियो में डा. तरनजीत सिंह गुजराल, तेजिंदर सिंह लांबा, रिषी साहू, काके गूमर पर आरोप लगाए हैं। डा. गुजराल दंत चिकित्सक हैं। वही रांझी पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी।मृ तक सौरव का कहना था कि रांझी थाने में उसकी सुनवाई नही होती थी क्योंकि उसके चाचा का वहा दबाव प्रभाव था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here