दिन में रेकी, रात में करते थे चोरी, मल्लाह गैंग से पुलिस ने जब्त किया 19 तोला सोना और 5 किलो चांदी

0
227

जबलपुर, जबलपुर में किराना व्यापारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने में मल्लाह गैंग का नाम सामने आया है। पुलिस ने इस गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इसका सरगाना सहित तीन आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 19 तोला सोने के जेवर, 05 किलो 460 ग्राम चांदी के जेवर और 8 लाख 85 हजार रुपये जब्त किए हैं।

आरोपी दिन में ऑटो से घूमकर रेकी करते थे। फिर रात में इसी वाहन से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गैंग के सरगाना प्रेमनाथ के खिलाफ 39 प्रकरण दर्ज है। इसमें भोपाल में 16, तो 23 जबलपुर में चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी प्रेमनाथ ने दो शादियां की है।

उसकी पहली पत्नी बसंती दलपतपुर में रहती है। वहीं दूसरी पत्नी दीक्षा उससे उम्र में 16 वर्ष छोटी है, जिसे वह अपने साथ कोतवाली क्षेत्र में रखता है। आरोपी शहर में अलग-अलग क्षेत्र में किराए से मकान लेकर रहते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि आरोपी प्रेमनाथ द्वारा अपने बेटे मोहित मल्लाह, पत्नी बसंती मल्लाह व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह, संजय शर्मा उर्फ गोलू, उसके पिता संतोष शर्मा व भाई संदीप शर्मा व दुर्गेश पटेल अपनी पत्नी सुष्मिता पटेल एवं रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here