एमपी के रिटायर्ड मुख्य सचिव के घर चोरों ने बोला धावा, 300 US डॉलर लेकर हुए फरार

0
39

भोपाल, मध्यप्रदेश के रिटायर्ड मुख्य सचिव के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। रविवार दिन दहाड़े चोरों ने उनके घर धावा बोला और लाखों रुपये सहित सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। चैंकाने वाली बात तो ये है कि चोरी की वारदात के बारे में बाहर ड्यूटी कर रहे गार्ड को भनक तक पहीं लगी।

रातीबड़ पुलिस थाने के टीआई के मुताबिक रिटायर्ड मुख्य सचिव अवनीश वैश्य का फार्म हाउस ग्राम मेंडोरी में है। रविवार को वह किसी काम से अपने भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे थै। करीब तीन घंटे बाद जब वह अपने फार्म हाउस लौटे तो हैरान रह गए।

अंदर जाकर उन्होनें देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली हुई थी। उन्होनें तुरंत पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। उन्होने बताया कि चोर उनका पासपोर्ट, दस्तावेज, जेवरात और नगदी ले गए है। तीन घंटे में चोर 300 यूएस डाॅलर चुरा ले गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस तरह से चोरी की गई है, उसको देखते हुए पुलिस ने किसी करीबी पर शक जताया है। पुलिस का कहना है कि आसपास घने जंगल होने के बाद थी घर की इतनी सटिक जानकारी किसी करीबी को ही हो सकती है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here