रिटायर्ड डीएसपी और उसकी समाज सेविका पत्नी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती।

0
225

मुरैना में ट्रांसपोर्ट कारोबारी द्वारा देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे उसने ग्वालियर के रिटायर्ड डीएसपी और उनकी समाज सेविका पत्नी ममता शर्मा पर 20 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।उसने यह आरोप भी लगाया है कि महिला ने उसे बदनाम करने की धमकी दी थी और दो दिन पहले ममता ने मृतक के खिलाफ 5 लाख की ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले कि जांच शुरू करदी है।

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है- ” मैं यतेंद्र अपने होशो-हवाश में आत्महत्या कर रहा हूं।मुझे ग्वालियर निवासी रिटायर डीएसपी महेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा ब्लैकमेल कर रहे थे।हमारे घर वालों से परेशान किया जा रहा था।हमसे 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।आज इन्होंने हजीरा थाने में मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज करा ही दिया।इन्होंने मुझे जलील और मेरे परिवार को बदनाम किया है। इसके कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं।मेरी आत्महत्या का कारण रिटायर्ड डीएसपी महेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा हैं -यतेंद्र सिंह सिकरवार।”

बताया जा रहा है कि डीएसपी की पत्नी ममता शर्मा के कुछ फोटो शेंकी उर्फ यतेन्द्र के मोबाइल में थे।जिस पर महिला ने आरोप लगाया कि यतेन्द्र उन फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है।हजीरा थाने में डीएसपी की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई थी।बताया जा रहा है कि सितंबर महीने में समाजसेविका की मुलाकात मुरैना निवासी शैंकी सिकरवार से हुई थी। इसके बाद शैंकी का महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया था।अब मामले की सच्चाई क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here