ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए रंगेहाथों पकड़ाए दो सिपाही, SP ने किया निलंबित

0
45

ग्वालियर: ग्वालियर ने ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों को आईपीएस द्वारा रंगेहाथों पकड़ने के बाद दोनो सिपाहियों को एसपी द्वारा निलंबित करने का मामला सामने आया है।इस कार्यवाही के बाद से ग्वालियर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।दोनो सिपाहियों पर विभागीय जांच भी बैठा दी गयी है।

घटना दरअसल ग्वालियर के विक्की फैक्ट्री तिराहे कि है।यह जगह काफी लंबे समय से पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली का खास अड्डा है।इस मामले में लगातार एसपी को पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी।इसी के चलते एसपी के निर्देश पर आईपीएस अफसर ऋषिकेश मीणा आधी रात को अचानक विक्की फैक्ट्री तिराहे पर शिकायत की पड़ताल करने के लिए पहुँचे तो उन्होंने देखा कि तिराहे पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी थी और 2 सिपाही ट्रकों से वसूली कर रहे थे।आईपीएस ने दोनों सिपाहियों को वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा उसके बाद SP से को जानकारी दी।एसपी अमित सांगी ने वसूली करने वाले दोनों सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए है।

दरअसल आरोपी सिपाहियों के द्वारा वाहनों से यह अवैध वसूली शहर के बाहर से आने वाले वाहनों से रात के वक्त की जा रही थी। सबसे ज्यादा शिकायत एसपी को विक्की फैक्ट्री तिराहा चेकिंग पॉइंट की मिली थी। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए ग्वालियर एसपी अमित सांगी ने नवागत आईपीएस ऋषिकेश मीणा को मामले की पड़ताल के निर्देश दिए थे।

आईपीएस मीणा जब मौके पर पहुंचे औऱ सिपाहियों की नजर उन पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।सिपाही उन को देख गिड़गिड़ाने लगे, अपनी पहली गलती बताकर माफी मांगने लगे।आईपीएस ने दोनों से पूछताछ की तो सिपाहियों ने अपने नाम सुमित दोहरे और सूरज सिरोलिया बताया।जिसकी जानकारी आईपीएस ने एसपी को दी और फिर इन सिपाहियों पर कार्यवाही की गई

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here