सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से करते थे ठगी, फिर करते थे तीर्थयात्रा

0
82

जशपुरः छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड और उसकी सहयोगी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को मंत्रालय में बड़ा अफसर बताते थे और लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे। आरोपी अबतक एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके है। खास बात तो ये है कि ठगी के पैसों से ये लोग तीर्थयात्रा करते थे।

छत्तीसगढ़-ओडिशा बाॅर्डर से पुलिस ने मुजाहिद, अनवर और उसकी सहयोगी कीर्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दों इनोवा कार बरामद की है। एक कार से ये लोग वारदात करते थे और दूसरी कार ठगी के पैसों से खरीदी थी। इस मामले में दों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि ये लोग नाम बदलकर लोगों से संपर्क करते थे। फिर अपने व्यक्ति को भेजकर रुपये मंगाते थे। नारायणपुर में इन लोगों ने 10-12 लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा दिया और करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। जब काफी समय बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं हुई तो लोग थाने पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अनवर बहुत शातिर था। वह नाम बदल-बदलकर लोगों से मोबाइल पर संपर्क करता था। वह कभी भी लोगों के सामने नहीं जाता था। ठगी के पैसों से ये लोग तीर्थयात्रा पर जाते थे और सामान खरीदते थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here