खंडवा: मध्यप्रदेश के हरसूद के नामी व्यापारी विनीत अग्रवाल का 3 दिन बाद शव मिल गया है, जिससे साफ हो गया है कि उसने आत्महत्या ही की है । जांच में खुलासा हुआ है कि विनीत अग्रवाल ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर यह कदम उठाया है। वह महिला आर्केस्ट्रा द्वारा बिछाए हनीट्रैप के जाल में फंस चुका था। वह उससे रुपयों की डिमांड करती थी और उसे घर आकर बदनाम करने की धमकी देती थी।
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम की सभा में मची भगदड़, एक महिला की मौत
पुलिस के मुताबिक, विनीत अग्रवाल करीब डेढ़ साल पह।ले खाद-बीज व्यापारी द्वारा रखी ऑर्केस्ट्रा पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे इसी पार्टी में उज्जैन की रहने वाली गुड़िया ने डांस किया। गुड़िया के डांस और खूबसूरती पर विनीत फ़िदा हो गए। उस दौरान दोनों का परिचय हुआ और बातचीत होने लगी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। विनीत अक्सर गुड़िया से मिलने इंदौर-उज्जैन आया करता था। वहीं, गुड़िया भी कई बार उससे मिलने हरसूद पहुंची थी।
गुड़िया को जब विनीत की संपत्ति के बारे में पता चला तो उसे लालच आ गया। उसने विनीत को जाल में फंसा कर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए और घर बनवा लिया। गुड़िया की एक मां और बहन भी है। वह सब शॉपिंग कर उसका बिल विनीत को थमा देती थी। बताया जा रहा है कि विनीत हर महीने एक से दो लाख रुपये गुड़िया और उसकी मां-बहन पर खर्च करता था।
ये भी पढ़ें- महिला ने वकील पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस को दिए CCTV फुटेज
विनीत गुड़िया के हनीट्रैप में जब पूरी तरह फस गया तो वह उस पर पत्नी की तरह अधिकार जमाने लगी। लगातार शॉपिंग के बिल भरकर जब विनीता गाने लगा तो उसने गुड़िया से खर्चों पर कंट्रोल करने के लिए कहा। एक समय के बाद उसने रुपया देना बंद कर दिया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस पर गुड़िया और उसके परिवार ने विनीत को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वे धमकाने लगे कि हम घर आकर हंगामा करेंगे, तेरी पत्नी को सब बातें बताएंगे और फोटो-वीडियो वायरल कर देंगे। इसी ब्लैकमलिंग और इज्जत खराब होने के डर से विनीत अग्रवाल ने नदी में कूदकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी महिला की हिस्ट्री शादीशुदा निकली। उसकी शाजापुर में शादी हुई थी। लेकिन पति से तलाक हो गया। आरोपी खुद आर्केस्टा में काम करती है। दूसरी आरोपी उसकी बहन है, जो मेहंदी आर्टिस्ट है। दोनों बहनों के अलावा उनकी मां मजहरी भी व्यापारी विनित अग्रवाल के साथ फोन पर बात करती थी। पुलिस अब इनके अन्य मामलों की भी जांच करेगी।