इंदौर से खाड़ी देशों में हो रही गिद्धों की तस्करी, गुजरात के रास्ते भेजते है दुबई

0
89

इंदौर: मध्यप्रदेश से तस्करी को लेकर तस्करों ने चौंकाने वाले खुलासे किए है। यहां से बड़ी मंत्रा में गिद्धों की तस्करी की जा रही है। दुबई तक इन गिद्धों को भेजा रहा है, जिनका उपयोग सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाओं में किया जाता है। खाड़ी देशों में इनकी डिमांड ज्यादा है क्योकि अरब देशों में लोग इन्हें पलते है। यहां गिद्धों से जुड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी होती है।

दरअसल, 19 जनवरी को खंडवा रेलवे स्टेशन से तस्कर फरीद शेख को 7 गिद्धों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह फरीद स्टेट टाइगर टास्क फोर्स की हिरासत में है। तस्कर फरीद शेख उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने गुजरात के रहने वाले तीन और तस्करों के नाम बताए, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। उसने इंदौर और इसके आसपास के क्षेत्रों से गिद्धों की तस्करी का भी खुलासा किया है।

तीनों तस्कर गुजरात के जामनगर स्थित सिक्का बंदरगाह पर काम करते हैं। आरोपी मीट के बीच गिद्धों को छिपाकर बंदरगाह तक भेज देते थे। यहां से दलाल इनकी डिलीवरी लेकर आगे भेज देते थे। इन गिद्धों को समुद्र के रास्ते खाड़ी के देशों में भेज दिया जाता है। अब STSF इस नेटवर्क को भी खंगालने में लगा है।

खाड़ी देशों में सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाओं की डिमांड ज्यादा है, ऐसे में इन देशों में गिद्धों की अधिक मांग है। गिद्ध आमतौर पर शहर के आसपास बूचड़खाने और मांसवाली जगहों के पास पाए जाते हैं। गिद्धों को पकड़ने के लिए तस्कर इन्हीं जगहों को चुनते थे। वहां जाल बिछाकर इन गिद्धों को पकड़ते थे। ट्रेन और सड़क के रास्ते बंदरगाह तक पहुंचाते थे। समुद्र के रास्ते विदेशों तक भेजते थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here