महिला इंटीरियर डिज़ाइनर ने फांसी लगाकर दी जान, प्रताड़ित करने के लगाए आरोप

0
118

इंदौर: इंदौर में एक महिला इंटीरियर डिज़ाइनर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कर्ज के चलते पति-पत्नी छिप-छिपकर रह रहे थे। पति ने CCTV कैमरे में पत्नी को फंदे से लटका देखा तो पड़ोसियों को कॉल कर सूचना दी। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे फंदे से उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- मां ने नशा करने के लिए पैसे देने से किया इनकार, बेटे ने ज़िंदा जलाया

पुलिस ने बताया कि करुणा शर्मा के पति उत्तम शर्मा भी बड़े इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। कर्ज होने के कारण दोनों छिप-छिपकर रह रहे थे। मंगलवार को करुणा घर पर अकेली थी और उत्तम कुछ काम से गए हुए थे। दोपहर में उन्होंने पत्नी करुणा को कॉल किया। एक बार कॉल रिसीव नहीं होने लगा कि वह कहीं व्यस्त होंगी। इसके बाद कई कॉल किए, जब किसी का भी जवाब नहीं मिला तो मोबाइल पर CCTV कैमरा देखा। करुणा फंदे से लटकी हुई थी।

ये भी पढ़ें- ‘पापा में अब जीना नहीं चाहती’, जहर खाकर BA की छात्रा ने दी जान

उत्तम ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसी ताला तोड़कर अंदर पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की तो कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें करुणा ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है।

ये भी पढ़ें- मासूम बेटे की हत्या कर मां ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘खुद से हूं परेशान’

सुसाइड नोट में करुणा ने लिखा, बिल्डर हेमंत अत्रिवाल की पत्नी प्रतिभा बीसी चलाती है। इसी बीसी में करुणा ने अपने परिचितों करोड़ों रुपये लगवा दिए थे। बीसी के रुपये रोकने के कारण लोग करुणा पर दबाव बना रहे थे। आदित्य अग्रवाल, उसके पिता कृष्णा और मां राधिका ने अगस्त में घर में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ भी की थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here